आप जब भी घर से स्कूल जाते हैं, कोई आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता है। सूरज डूबने का समय भी आपको खेल के मैदान से घर लौट चलने की सूचना देता है कि घर में कोई आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। प्रतीक्षा करनेवाले व्यक्ति के विषय में आप क्या सोचते हैं? अपने विचार लिखिए।

जब मैं घर से स्कूल जाता हूं तो मेरी प्रतीक्षा करने वाले घर की ही सदस्य होते हैं। शाम ढलने पर भी इसी तरह घरवाले मेरी प्रतीक्षा करते हैं। इस वक्त मेरे मन में कई तरह की बातें चल रही होती हैं।
(
क) घरवाले मुझसे बहुत प्रेम करते हैं, इसलिए मेरे घर से बाहर रहने पर उनकी चिंताएं बढ़ जाती हैं।
(
ख) वह मेरी जरूरतों का खास ख्याल रखते हैं।
(
ग) उनके मन में चल रहा होता है कि कहीं मेरे साथ कोई अनहोनी न घट जाए।
(
घ) मैं किसी तरह की मुसीबत में न फंस जाऊं जिससे घरवालों को पछताना पड़े।
(
ड) घर से निकलते वक्त मैं खाने की जो सामग्री साथ लेकर गया था, मैंने वो खाई या नहीं।


1